12वीं पास विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, 5 दिनों बढ़ाई गई कॉलेज में प्रवेश की तारीख

Good news for 12th pass students, admission date extended by 5 days
Spread the love

जयपुर। प्रदेश की सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को मौका देते हुए एडमिशन की तारीख 5 दिन आगे बढ़ा दी है। सीबीएसई 12 वीं का परिणाम देरी से जारी होने के कारण उच्च शिक्षा विभाग ने सीबीएसई स्टूडेंट्स को मौका दिया है। जिसके बाद राजस्थान के 459 कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए अब स्टूडेंट्स 30 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे। वहीं सरकार ने प्रदेश के सरकार कॉलेजों में 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाई हैं। ऐसे में इस बार प्रदेशभर 2 लाख 6 हजार की जगह 2 लाख 57 हजार सीटों पर एडमीशन दिया जाएगा। कॉलेज एजुकेशन अकादमिक के संयुक्त निदेशक डॉ के एल सिराधना ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद 1 अगस्त से कॉलेज की ओर से एडमिशन फॉर्म का ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद 12 अगस्त को परसेंटेज के आधार पर पहली एडमिशन सूची जारी की जाएगी। वहीं 16 अगस्त को वर्ग निर्धारण विषय आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 17 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस शुरू होंगी। जयपुर के कंवर नगर स्थित राजकीय कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुमन भाटिया ने बताया कि कॉलेज में बीए पार्ट प्रथम में प्रवेश के लिए स्टूडेंट 30 जुलाई कर सकते है। महाविद्यालय में वर्तमान में कला संकाय के सात विषय में संचालित हैं। सरकार के आदेश के अनुसार 25 फीसदी सीटों में बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद कॉलेज में सीटों की संख्या 160 से बढक़र 200 हो गई है। जिनमें आवेदन लेने के बाद आरक्षण के अनुपात में सीटों का आवंटन कर प्रतिशत के अनुसार कटऑफ सूचि जारी की जाएगी। आपको बता दें कि प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में 27 जून से 9 जुलाई तक अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके तहत राजस्थान में 459 सरकारी कॉलेज में स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते थे। लेकिन सीबीएसई का रिजल्ट नहीं आने की वजह से 22 जुलाई तक राजस्थान बोर्ड के स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए अप्लाई कर पाए थे। ऐसे में अब सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने आवेदन की तारीख को तीसरी बार आगे बढ़ाया है। जिसकी वजह से इस बार शैक्षणिक सत्र भी देरी से शुरू होगा।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.