बैंक में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर

Good news for youth preparing for job in bank
Spread the love

जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 1673 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें 1600 पदों पर रेग्यूलर भर्ती और 73 पदों पर बैकलॉग भर्तियां की जाएंगी।
कैटेगरी के हिसाब से वेकेंसी
एससी वर्ग में 270 वैकेंसी हैं।
एसटी वर्ग के लिये 131 वैकेंसी हैं।
ओबीसी वर्ग में 464 वैकेंसी हैं।
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 160 वैकेंसी हैं।
सामान्य वर्ग के लिये कुल 648 पद हैं।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को हर महीने 36 हजार से लेकर 63 हजार 840 रुपए सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के साथ फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में 21 से 30 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है। हालांकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-मलाईदार परत) के लिए 3 साल, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) – पीडब्ल्यूडी (एससी / एसटी) के लिए 15 साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है।
जानें कब होंगे एग्जाम
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा – 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा – जनवरी 2023 या फरवरी 2023
साक्षात्कार (या साक्षात्कार और समूह अभ्यास) – फरवरी/मार्च 2023
सिलेक्शन प्रोसेस
1600 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रीलिम्स, मेन्स, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान प्रीलिम्स के रिजल्ट के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। वहीं मेन्स में पास कैंडिडेट को तीसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
कैंडिडेट सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाए।
इसके बाद प्रोबेशनरी ऑफिसर्स रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर एसबीआई 2022 रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाएगी।
अब आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
इसके बाद आप मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
अब आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.