अच्छे संकेत : तेज गति से हो रही है रोगियों की रिकवरी, देखे आंकड़े

Good signs: recovery of patients at a rapid pace, see data
Spread the love

जयपुर। राज्य में करीब 45 दिन बाद कोरोना के केसों की संख्या 5 हजार से कम आई है। सोमवार को पूरे राज्य में 4414 नए संक्रमित केस मिले, जबकि 103 लोगों की मौत हुई। हालांकि संक्रमण की दर में जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 12 से बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गई। इसके पीछे कारण टेस्टिंग बहुत कम होना है। राज्य में 24,370 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। भले ही केसों की संख्या ने राहत दी हो, लेकिन संक्रमण दर बता रही है कि खतरा अभी इतना कम नहीं हुआ है, जितना हम सोच रहे हैं। वहीं राहत की एक खबर ये है कि प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख से नीचे आ गई।
किसी भी जिले में एक हजार केस नहीं
राज्य में सोमवार को जिलेवार स्थिति देखें तो इसमें काफी सुधार दिख रहा है। लंबे समय बाद जयपुर में एक हजार से कम केस आए। जयपुर में 804 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जो सबसे ज्यादा है। इसके अलावा कोई भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 500 से ऊपर संक्रमित मिले हो। जयपुर में 17 लोगों की कोरोना से जान भी गई है।
10 दिन में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस घटे
राजस्थान में रिकवरी तेजी से होने लगी है। इसी का परिणाम है कि बीते 10 दिन के अंदर राज्य में 1 लाख 12 हजार 878 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए। 14 मई को प्रदेश में 2.12 लाख एक्टिव केस थे, जो कम होकर 99 हजार पर पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 16,654 मरीज ठीक हुए है।
मौत के केसों ने बढ़ाई चिंता
राज्य में अभी भी मौत की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। सोमवार को भी राज्य में कुल 103 लोगों की कोरोना से जान गई है। पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखें तो 1334 लोगों की कोरोना से जान चली गई। सबसे ज्यादा जयपुर में 1764 लोगों की जान इस बीमारी से गई है। इसी तरह जोधपुर में 1021, उदयपुर 599 बीकानेर 452 और कोटा में 414 लोगों ने अब तक इस बीमारी से दम तोड़ दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply