4 साल के पोते को बक्से में रख दादा-दादी लॉक लगाकर हुए फरार

Grandparents kept 4 year old grandson in a box and locked it and ran away
Spread the love

पिलानी (झुंझुनूं)। झुंझुनूं के पिलानी से 15 किलोमीटर दूर ढक्करवाला गांव में रविवार को 4 साल के पोते को बक्से में रख दादा-दादी लॉक लगाकर फरार हुए थे। दोनों का अभी तक सुराग नहीं लगा है। खेत मालिक रामपाल कुल्हार ने आरोपी सुरेश (50) और उसकी पत्नी रोशनी को लोहारू (भिवानी, हरियाणा) से 30 अगस्त को लाकर कपास बीनने के काम पर रखा था। पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के अनुसार खेत मालिक और ग्रामीणों को सुरेश ने बताया था कि उसके पोते सूर्या के पिता का निधन हो चुका है। सूर्या की मां किसी और के साथ चली गई है। तब से वे सूर्या का पालन पोषण कर रहे हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि सुरेश ने फरार होने के बाद खेत मालिक रामपाल के बड़े बेटे भूपेश को 2 कॉल किए थे। रविवार सुबह 9.45 बजे उसका पहला फोन आया, जिसमें उसने कहा कि शराब के नशे में उससे गलती हो गई, उसने अपने पोते सूर्या को लोहे के ट्रंक (संदूक) में बंद कर दिया है। ट्रंक चेक कर लेना, मैं निकल गया हूं। इसके कुछ देर बाद सुरेश ने भूपेश को दूसरा कॉल किया। इसमें कहा- दूध पीने के बाद सूर्या की तबीयत बिगड़ गई थी। उसकी मौत हो गई। मैंने उसको ट्रंक में बंद कर दिया। हो सके तो उसका अंतिम संस्कार करा देना। चीर-फाड़ मत कराना। मेरी मजदूरी का 2500 रुपया फोनपे कर देना। मैं गांव जा रहा हूं। रामपाल के छोटे बेटे अनिल ने रविवार को पिलानी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया। जानकारी में यह भी सामने आया है कि सुरेश ने पिलानी के भगत सिंह सर्किल के पास एक दुकान से अपने लिए सिम कार्ड खरीदा था। उसके पास दो आधार कार्ड थे।
दो फोन करने के बाद फोन स्विच ऑफ
भूपेश ने बताया कि दो बार कॉल करने के बाद सुरेश ने फोन स्विच ऑफ कर लिया। भूपेश अपने पिता रामपाल, भाई अनिल और अन्य ग्रामीणों के साथ कुएं पर पहुंचा। वहां कमरे में बक्सा मिला, जिस पर ताला लगा हुआ था। भूपेश ने रविवार सुबह 11 बजे पिलानी पुलिस को फोन किया। ढक्करवालां पहुंची पुलिस टीम में शामिल एएसआई सुभाष लाम्बा ने ग्रामीणों की मौजूदगी में बक्से का ताला तोडक़र कुंदी खोली तो उसमें बच्चे का शव मिला। पुलिस ने शव को बिरला सार्वजनिक अस्पताल की मोर्च्युरी में भिजवाया। इसके बाद पिलानी सीआई रणजीत सिंह सेवदा और चिड़ावा डीएसपी शिवरतन गोदारा ने भी मौका मुआयना किया। टीम ने कमरे, खेत, आस-पास के इलाके और गांव के मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.