गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

news
Spread the love

जयपुर। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया है। बैंसला लंबे समय से बीमार थे। उन्होंने गुरुवार को सुबह जयपुर में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। कर्नल बैंसला गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर देशभर में चर्चित हुये थे। तेज तर्रार छवि वाले गुर्जर नेता कर्नल बैंसला के नेतृत्व में ही राजस्थान से गुर्जर आरक्षण को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू हुआ था। देशभर में चर्चित हुये इस आंदोलन में गुर्जर समाज के कई लोग मारे गये थे। बैंसला अपनी अंतिम सांस तक गुर्जर आरक्षण के लिये संघर्ष करते रहे। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन से गुर्जर समाज में शोक की लहर छा गई है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का लंबी बीमारी के चलते आज निधन हो गया। 12 सितंबर 1939 को करौली जिले की टोडाभीम तहसील के गांव मूंडिया में जन्मे किरोड़ी सिंह बैंसला भारतीय सेना में कर्नल रहे थे। सेवानिवृत्त होने के बाद कर्नल बैंसला सामाजिक कार्य में जुट गए थे। इसके बाद उन्होंने गुर्जर समाज को आरक्षण दिलाने का बीड़ा उठाया था। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की आज सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। इस पर उनके पुत्र विजय बैंसला उनको लेकर जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल गये थे। लेकिन चिकित्सकों ने वहां चैकअप के बाद कर्नल बैंसला को मृत घोषित कर दिया। कर्नल बैंसला के निधन का समाचार सुनते ही गुर्जर समाज में शोक की लहर छा गई। बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं समेत कई प्रबुद्धजनों ने कर्नल बैंसला के निधन पर दुख जताया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.