


बीकानेर। एक जने की ट्रेन पर चढकऱ सेल्फी लेने के चक्कर में जान चली गई। दरअसल, सेल्फी लेते वक्त वह ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामला हनुमानगढ़ का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रेलवे के यार्ड में कई बच्चे खेल रहे थे। खेलते-खेलते इनमें से एक बच्चे ने ट्रेन के ऊपर चढकऱ सेल्फी लेनी चाही। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन के तार से छू गया। जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई।