प्रदेश में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों के लगेगा कोरोना का टीका

Health workers will be the first to get corona vaccine
Spread the love

जयपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में अब कोरोना वैक्सीन के आने की खबरों के बीच केंद्र और राज्य सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। सीएम अशोक गहलोत ने कोराना वैक्सीन आने पर सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को इसे लगाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि चूंकि चिकित्साकर्मी सबसे अग्रिम पंक्ति के वॉरियर होते हैं। इसलिए उन्हें वैक्सीन प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा जाए। सीएम ने कोरोना वैक्सीन के लिए अभी से पूरी तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने वैक्सीन के लिए स्टोरेज, कोल्ड चैन, आवश्यकता, वितरण की व्यवस्था और प्राथमिकता क्रम की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है। कोरोना वैक्सीन आने पर स्वास्थ्यकर्मियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाना तय है। इसके साथ ही फील्ड में रहने वाले कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को भी वैक्सीन की प्राथमिकता में रखा गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply