आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Spread the love

जयपुर। राजस्थान में मानसून एक्टिव होने के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीती रात जोधपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, पाली समेत कई जिलों में 2 से लेकर 4 इंच तक बरसात हुई। बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से बांध का गेज 11 सेमी. तक बढ़ गया है।
वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार को कोटा, बूंदी समेत 6 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर में भी आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई तेज बारिश का दौर करीब आधे घंटे तक चला। बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।
इधर, कोटा संभाग में लगातार बारिश के बाद गुरुवार दोपहर कोटा बैराज का एक गेट खोला गया। बैराज का एक गेट तीन फीट खोलकर 3700 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बैराज का लेवल अभी 853.50 चल रहा है।24 घंटे में 24 जिलों में हल्की बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के 33 में से 24 जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात टोंक जिले के निवाई में 111रूरू (सवा चार इंच) बरसात हुई। टोंक के ही बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में भी 3 इंच बरसात से बांध में पानी आया। इधर जोधपुर के देचूं में भी 107रूरू बरसात के बाद खेतों में पानी भर गया।
पाली के मारवाड़ जंक्शन में भी 73रूरू बरसात के बाद यहां भी बरसाती नदी-नालों में पानी तेज बहाव के साथ बहता नजर आया। इसी तरह बाड़मेर, अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर और उदयपुर जिलों के कई हिस्सों में 52 से लेकर 100रूरू तक बरसात हुई। सवाई माधोपुर के धील में भी 98रूरू बरसात दर्ज हुई।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी लो-प्रेशर एरिया छत्तीसगढ़, झारखंड एरिया के ऊपर एक्टिव है, जिसके अगले दो दिन में आगे बढऩे की संभावना है। एक ट्रफ लाइन राजस्थान से पूर्व में बंगाल तक गुजर रही है, जिसके प्रभाव से राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में बारिश हो रही है

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Jaipur
Comments are closed.