


जयपुर। सादुलपुर थाने के एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई का सुसाइड केस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है। याचिका में पूरे मामले की सीबीआई या एसआईटी से जांच करवाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता अधिवक्ता सोनिया गिल का कहना है पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी जरूरी है ताकि राजनीतिक दवाब के बिना सच्चाई सामने आ सके। इसी के साथ एसएचओ पर दवाब बनाने वाले पुलिस अधिकारियों, राजनीतिक व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। याचिका में गिल ने पुलिस अधिकारियों, कांस्टेबलों की समस्याओं के निस्तारण के लिए भी आवश्यक कदम उठाया उठाने की भी गुहार लगायी है।