


जयपुर। आईएएस टीना डाबी एक बार फिर से चर्चा में है। यूपीएससी बैच 2016 की टॉपर रही भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी इस बार अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में है। राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी का चर्चित चेहरा टीना डाबी ने अब आईएएस प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर चुना है। सोशल मीडिया में बेहद एक्टिव रहने वाली टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ अपनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। छह साल पहले संघ लोक सेवा आयोग में अपनी सफलता का परचम लहराने वाली टीना डाबी ने पूर्व में अपने बैचमेट कश्मीर के युवा आईएएस अतहर खान के साथ शादी की थी। टीना डाबी ने अतहर के साथ वर्ष 2018 में शादी की थी। लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा चल नहीं पाई और दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया। कानूनी रूप से अलग होने के बाद अब टीना डाबी की दूसरी शादी की चर्चा से वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। हालांकि दोनों ने शादी कर ली या करेंगे ये अभी तक खुलकर सामने नहीं आया है। क्योंकि अभी तक दोनों की शादी की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन रिसेप्शन की तारीख जरुर सामने आ चुकी है। शादी का रिसेप्शन आगामी 22 अप्रेल को राजधानी जयपुर में एक होटल में आयोजित किया जायेगा।
दोनों की दूसरी शादी है
टीना डाबी के हमसफर बन रहे प्रदीप गवांडे एमबीबीएस कर चुके हैं। यह शादी भी इसलिये भी चर्चा में है क्योंकि प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी बताई जा रही है। प्रशासनिक हलकों में इस शादी की खासी चर्चा है। शादी के रिसेप्शन का कार्ड भी प्रशासनिक हलकों के गलियारों में घूम रहा है। टीना डाबी यूपीएससी में सेलक्शन के बाद से ही सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं।