


जोधपुर। देवनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले आठ लोगों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बुजुर्गों व पीड़ित महिलाओं के लिए पुनरुत्थान जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रलोभन देकर यूपी निवासी दो सगे भाइयों ने लाखों रुपयों की ठगी कर ली। झांसे में लेने से पहले शातिरों ने गृहमंत्री अमित शाह का हवाला दिया और बताया कि उनकी पहचान शाह से है और वे उनके साथ उठते-बैठते भी हैं।शातिरों ने देश हित करने से नाम होने और पहचान के साथ रुपए कमाने का भी झांसा देकर ठगी की। पीडि़ता ने एक संयुक्त रिपोर्ट देवनगर थाने में दर्ज करवाई। आरोपी उत्तरप्रदेश के दो सगे भाई व एक अन्य को बताया, जिन्होंने होटल में मीटिंग कर रुपए लिए थे। एसआई सरजिल मलिक ने बताया कि चौहाबो 16 सेक्टर निवासी त्रिलोकचंद जाट ने रिपोर्ट में बताया कि यूपी से आए दोनों ने अपनी पहचान उत्तरप्रदेश के फैजाबाद कलाला निवासी देवानंद उर्फ देव शर्मा पुत्र जवाहर शर्मा और उसके भाई अमर बहादुर के रूप में की। गत वर्ष जुलाई में इन लोगों ने चौथा पुलिया पर एक होटल में मीटिंग की थी। इसमें अभियुक्तों ने बताया कि उनकी पहचान भाजपा के कई प्रतिनिधियों से है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उनके निकटतम हैं। इस पर त्रिलोकचंद ने अपने कुछ परिचितों से बात की तब 8 लोगों ने मिलकर लाखों रुपए दे दिए, मगर योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया। पुलिस ने बताया कि दी गई रकम का खुलासा नहीं किया गया है, मगर घोटाला लाखों का है।