


बीदासर। लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क घूमते लोगों पर शिंकजा कसने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसको लेकर बीदासर में अब बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर बीदासर नगरपालिका ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। राज्य सरकार के आदेशानुसार बिना मास्क के घूमने पर जुर्माना किया जा रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाना जरूरी हो गया है। शुक्रवार को बीदासर के अनेक दुकानदारों के मास्क नही पहनते हुवे पाये जाने पर उन दुकानदारों से पालिका के कर्मचारी द्वारा जुर्माना वसुला गया कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के चलते सार्वजनिक स्थानों पर व कस्बे मे बिना मास्क लगाए पहुंचने वालों पर नगर पालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने मुख्य बाजार में और कस्बे के अनेक स्थानो पर बिना मास्क लगाए लोगों के चालान काटे। इस दौरान टीम के सैनेट्री इस्पेक्टर नगर पालिका बीदासर से ओमप्रकाश स्वामी, राज कुमार (सहायक कर्मचारी),पालिका के सफाई जमदार गिरधारी लोहिया ने बताया की कस्बें के अनेक स्थानों से व मण्डी बाजार के दुकानदारों के सहित अनेक लोगों के 53 चालान काटे। नगर पालिका की इस कार्रवाई से लोगों में हडक़ंप मचा नगर पालिका कर्मियों ने बताया कि जहां एक ओर कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जहां शासन व अधिकारी दिन रात जुटे हैं वहीं कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई की जा रही है।