


नागौर। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो व वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ आ रही शिकायतों पर राजस्थान पुलिस सख्त हो चुकी है। इस पर अब पुलिस प्रशासन शिकायतों के बाद नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने साइबर पुलिस की सहायता से ऐसे लोगों को चिन्हित कर केस दर्ज करना और उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह की अगुवाई में पिछले 15 दिन में जिले भर में ऐसे कई लोगों को चिन्हित किया जिन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के साथ फोटो व वीडियो अपलोड किए हुए हैं। जायल और सुरपालिया थाना क्षेत्र में तो कार्रवाई करते हुए दो लड़कों को आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार भी किया गया था। वहीं, अब कुचेरा थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के साथ वीडियो अपलोड कर दहशत फैलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आदतन अपराधी कुलदीपसिंह उर्फ केडी बन्ना पुत्र मानसिंह (27) निवासी लूणसरा ने 15 जुलाई 2020 को अपने फेसबुक अकाउंट पर पिस्तौल के साथ वीडियो डाला था, जिससे आमजन में डर व दहशत फेल रही थी। इसको लेकर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।