रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष सूचना

If you wear watch, chain, ring, ear tops, locket and jewelery you will not get entry.
Spread the love

जयपुर। राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहन कर नहीं आ सकेंगे। पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक रहेगी। यदि वह इनमें से कुछ भी अपने साथ लाते हैं तो उन्हें इसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी परीक्षार्थी की ही होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों पर यह नियम लागू करेगा। बोर्ड ने परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा केंद्र पर भी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यानी मोबाइल, ब्लूटूथ, केलकुलेटर आदि लाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। अगर परीक्षार्थी के पास इनमें से कोई भी वस्तु पाई जाती है तो उस पर अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 1992 के तहत कार्यवाही की जाएगी। परीक्षार्थी अपने साथ पानी की पारदर्शी बोतल लेकर आ सकेगा।
इंटरनेट सेवा रहेगी बंद
बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक ऐसे परीक्षा केंद्र जहां पर इंटरनेट की सुविधा है उन परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचने से कम से कम दो घंटे पहले ही इंटरनेट सुविधा को बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर कक्षाओं कोचिंग अथवा हॉस्टल का संचालन नहीं होगा।
20 सितंबर से शुरू होगा कंट्रोल रूम
बोर्ड कार्यालय में 20 सितंबर से केंद्रीय कंट्रोल रूम प्रारंभ होगा, जो 22 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक और 23 सितंबर से 27 सितंबर तक सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0145-263436 और 2630437 है। इसके साथ ही जिला कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जाएगी। सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में 25 सितंबर सुबह छह बजे से 26 सितंबर को परीक्षा समाप्ति तक और परीक्षा सामग्री, संबंधित जिले से अजमेर कार्यालय के लिए रवाना होने तक कार्यरत रहेंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 से 12 दिन पूर्व जारी किए जाएंगे।
आधा घंटे पहले पहुंचना होगा जरूरी
परीक्षा का आयोजन दो पारियों में होगा, जिसमें तकरीबन 26 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पारी में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए करवाई जाएगी। पहली रीट लेवल टू (कक्षा6 से 8) पहली पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और लेवल वन यानी (पहली से 5वीं) तक की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम छह बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा, अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
की जाएगी वीडियोग्राफी
ऐसे परीक्षा केंद्र जो संवेदनशील और अति संवेदनशील हैं उनकी वीडियोग्राफी की जाएगी। ऐसे परीक्षा केंद्र जो निजी स्कूलों में बनाया जाएगाए वहां आधे वीक्षक सरकारी होंगे और सुपरवाइजर का काम भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी करेंगे। जिससे परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे और परीक्षा भयमुक्त वातावरण में परीक्षा दे सकें।
कोविड प्रोटोकॉल की पालना पर फोकस
बोर्ड और विभाग का प्रयास रहेगा कि जिन कर्मचारियों और शिक्षकों की ड्यूटी रीट परीक्षा में लगाई जानी है उन्होंने वैक्सीन की डबल डोज लगवा रखी हो। परीक्षार्थियों के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं रखी गई है। परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.