


जोधपुर। जोधपुर के सांगरिया फाटा क्षेत्र में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक पर हमलावरों ने 5 राउंड फायर किए। हत्या के बाद बदमाश पैदल ही फरार हो गए। गोली मारने का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर खेड़ी सालवा निवासी सुभाष सड़क किनारे खड़ा था। दो बदमाश उसके पास आए और गोलियां चला दीं। गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।