


बीकानेर। गाडिय़ां रोककर अवैध रूप से रॉयल्टी वसूल करने का प्रकरण सामने आया है। इस संबंध पांचू और कोलायत थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। पहले मामले में जयसिंहदेसर मगरा निवासी सुरेश बिश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 27 जून को रोही जयसिंहदेसर में प्रदीप सिंह, जीतू सिंह, मोहनसिंह व पांच छह अज्ञात लोगों ने परिवादी की गाड़ी को रोककर अवैध रूप से रॉयल्टी की मांग की, गाड़ी पर पत्थर फैंके, मारपीट की व 2700 रुपए छीन कर ले भागे।