


नागौर। नागौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खींवसर थाना क्षेत्र में एनएच-62 स्थित एक घर में रेड मारी। यहां सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने मौके से एक लडक़ी और 4 युवकों को पकड़ा है। पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। ये कार्रवाई नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा व खींवसर एसएचओ गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में की गई। नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा ने बताया कि खींवसर थाना क्षेत्र में एनएच-62 स्थित प्रेमनगर के एक मकान में बाहरी लड़कियों को लाकर सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना मिली थी। इस पर खींवसर एसएचओ गोपाल कृष्ण के साथ स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर घर में भेजा गया। अंदर अवैध सेक्स एक्टिविटीज चल रही थी। पुलिसकर्मी से मिस्ड वॉयस काल का सिग्नल मिलते ही रेड मारी गई। घर से वर्षा (21) निवासी जोधपुर व सुभाष पुत्र भींयाराम नायक (26) निवासी खींवसर, श्रवण पुत्र घेवरराम जाट (27) निवासी बनाड़ जोधपुर, जापान पुत्र साबूदीन निवासी (35) मुंडवा और श्रवण पुत्र कानाराम भाट (32) निवासी पाली को अरेस्ट किया गया है।