दिनदहाड़े बीच बाजार में बदमाशों ने शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग, दहशत का माहौल, दुकानदारों ने किए शटर डाउन

In the broad day market, miscreants started firing, panic atmosphere, shopkeepers shutter down
Spread the love

भरतपुर। प्रदेश में एक ओर सरकार अपराध पर लगाम कसने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर अपराधी दिन-दहाड़े ही वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला अभी कुछ देर पूर्व भरतपुर के रुदावल कस्बे में कुछ बदमाशों ने बीच बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। डर के मारे दुकानदारों ने शटर नीचे कर दिया। बदमाशों की संख्या 7 बताई जा रही है। उन्होंने करीब 10 मिनट तक हवाई फायर किए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना रुदावल बस स्टैंड के पास की है। यहां 4 बाइक पर सवार 7 बदमाश पहुंचे। बाजार में पहुंचते ही बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। 10 मिनट तक बदमाशों ने 20 गोलियां चलाईं। इसके बाद बदमाश मौके से चले गए। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि पहले लगा जैसे बुलेट बाइक के साइलेंसर की आवाज है। फिर बदमाशों को हथियारों से फायरिंग करता देख दुकान के शटर नीचे कर दिए और अंदर छुप गए। इसके बाद भी फायरिंग की आवाज आती रही। बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान दो युवक एक दुकान की छत पर मौजूद थे। बाइक पर आए बदमाशों ने उन्हीं को डराने के लिए फायरिंग की। हालांकि, वह कौन थे? इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कस्बे में जगह-जगह नाकाबंदी भी कर दी गई है। हर संदिग्ध को रोककर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply