पति पत्नी की मौत के मामले में अब पति के घर वालों ने करवाया मामला दर्ज

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में पति-पत्नी के विवाद के बीच दोनों के अलग-अलग सुसाइड करने के मामले में नयाशहर थाने में दो परस्पर एफआईआर दर्ज हो गई है। पहले महिला के पीहर पक्ष ने एफआईआर करवाई तो बाद में पति के भी सुसाइड करने पर अब महिला के ससुर ने एफआईआर करवा दी है। दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।सोमवार को चंद्रप्रकाश नामक युवक ने एक श्मसान घाट में पहुंचकर पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया। इससे पहले उसकी पत्नी रंजना ने अपने घर में ही जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। रंजना की मौत पर उसके पिता प्रदीप भाटी ने नयाशहर थाने में रंजना को परेशान करने का आरोप लगाते हुए पति चंद्रप्रकाश, सास, ससुर, ननद व ननदोई के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।इसी से आहत होकर चंद्रप्रकाश ने सोमवार को मेघवाल समाज के श्मसान घाट पहुंचकर वहां फंदा लगा लिया। अब चंद्र प्रकाश के पिता कंवरलाल ने अपने बेटे चंद्रप्रकाश के ससुर प्रदीप भाटी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। प्रदीप भाटी के अलावा सास किरण, साला मोंटी और मामी ससुर किशनलाल तंवर के खिलाफ एफआईआर करवा दी है। सुसाइड के दोनों मामलों में जांच सीओ सिटी पवन भदौरिया करेंगे। दोनों मामलों में सुसाइड के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप लगाए गए हैं। दोनों तरफ से तनाव बढ़ गया है।दो छोटे बच्चे भी हैं मृतक चंद्रप्रकाश और रंजना के दो छोटे बच्चे हैं। इनमें एक बेटा और दूसरी बेटी है। लडक़ा नौ से दस साल का है जबकि लडक़ी छह साल की है। दोनों स्कूल में पढ़ते हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.