


जयपुर। प्रदेशभर में गुटखा व्यापारियों के खिलाफ आयकर विभाग ने सर्वे की कार्रवाईयां शुरू कर दी है। इसको लेकर आज सुबह भी जीएसटी को लेकर बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। सूत्रों के अुनसार पता लगा है कि जीएसटी एडीजी राजेंद्र कुमार के सुपरविजन में यह कार्रवाई हुई है। हालांकि इसे छापा भी बताया जा रहा है, वहीं कुछ सूत्र इसे सर्वे ही बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी कंपनियों के गुटखा ड्रिस्ट्रीब्यूशन काम देख रही बड़े कारोबारी जल्द ही पकड़े में आयेंगे। सूत्रों के मुताबिक अजमेर के बाद उदयपुर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, अलवर, कोटा सहित कई जिलों के बड़े गुटखों के व्यापारियों पर विभाग को शक है। हालांकि बीकानेर, अजमेर आदि कुछ जिलों में लॉक डाउन के दौरान भी स्टॉक को लेकर सर्वे हुआ था।