जीप ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक घुसी सैन्य टैंकर के नीचे, हादसे में दो भाईयों की मौत

Jeep hit the bike, the bike rammed under the military tanker, two brothers died in the accident
Spread the love

जोधपुर। शनिवार दोपहर हाईवे पर बाइक सवार जीप की चपेट से अनियंत्रित होकर आगे चल रहे सैन्य टैंकर में घुस गए। जिससे बाइक पर सवार दो भाईयों की मौत हो गई। यह घटना जोधपुर के डांगियावास थाना क्षेत्र के बिसलपुर फांटे के पास भोमियाजी के स्थान के सामने की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिए। जानकारी के अनुसार लाम्बा गांव निवासी जांवताराम बिश्नोई (65) व उनके भाई पूनाराम (55) मोटरसाइकिल पर गांव से शहर के लिए रवाना हुए। दोनों बिसलपुर फांटा के पास भोमियाजी का स्थान के सामने पहुंचे तो तेज रफ्तार व लापरवाही से आई एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे सेना के टैंकर वाहन के नीचे जा घुसी। टैंकर दोनों भाइयों के ऊपर से निकल गया। दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस घटनास्थल पहुंची और परिजन को सूचित करने के बाद शव मोर्चरी भिजवाए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे गए। मृतक के एक अन्य भाई ओमप्रकाश पुत्र सुखराम बिश्नोई की तरफ से वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply