


दौसा। दौसा के एक स्कूल में बैग रखने को लेकर हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक छात्र का धारदार हथियार से गला काट दिया। घायल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी है। मामला सिकंदरा थाना इलाके के सिकराय उपखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल शिवलाल ने बताया- दसवीं क्लास के दो छात्रों के बीच बैग रखने की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद के दौरान एक छात्र की पेंट फट गई। इसके बाद दोनों को समझाते हुए मामला शांत कराया और छात्र की फटी हुई पेंट को बाजार में टेलर के पास भेजकर सिलाई कराई। शाम 4 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे अपने घर लौट गए। कुछ देर बाद एक स्टूडेंट का गला कटने की सूचना मिली। मामले को लेकर दूसरे छात्र से घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की तो उसने किसी भी प्रकार का हमला करने की बात से इनकार किया। मामले में छात्र का गला कैसे कटा, इसकी पुलिस जांच कर रही है।