ट्रेलर-पिकअप और जीप की टक्कर में 2 की मौत, 9 लोग घायल

Spread the love

जयपुर। ट्रेलर और पिकअप की टक्कर में वहां खड़ी जीप भी चपेट में आ गई। इस हादसे में जीप सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए। हादसा जयपुर शहर से 30 किलोमीटर दूर चौमूं के कालाडेरा इलाके में मंगलवार सुबह 7.30 बजे हुआ। घायलों को एंबुलेंस से कालाडेरा और चौमूं के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

सवारियां लेने के लिए रुकी थी जीप

कालाडेरा थाना इंचार्ज नरेश कंवर ने बताया- चौमूं मंडी से सब्जी लेकर पिकअप रेनवाल (जयपुर) जा रही थी। पिकअप में सिर्फ ड्राइवर था। जीप रेनवाल से सवारियों को लेकर चौमूं की तरफ जा रही थी। चौमूं-रेनवाल रोड पर कानरपुरा बस स्टैंड के पास जीप ड्राइवर नूरदीन मणियार (48) पुत्र भोमाराम मणियार ने सवारियां लेने के लिए ब्रेक लगाया। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने जीप को ओवरटेक किया। इससे सामने से आ रही पिकअप और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। बेकाबू ट्रेलर ने जीप को भी चपेट में ले लिया। जीप पलट गई। जीप में सवार यात्री उछलकर सड़क पर गिरे। कई लोग बेहोश हो गए।
मौके पर अफरा-तफरी मची

घटना के बाद अफरा-तफरी माहौल हो गया। मौके पर पहुंची कालाडेरा थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया। सामान्य घायलों को कालाडेरा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को चौमूं हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जीप ड्राइवर नूरदीन निवासी रेनवाल और यात्री घिनोई (चौमूं) निवासी रामगोपाल मीणा (45) पुत्र मदनलाल मीणा की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव चौमूं हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाए हैं। 9 अन्य सवारियां घायल हो गईं। 6 को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जीप में ड्राइवर समेत 9 लोग थे। इसके अलावा पिकअप ड्राइवर और ट्रेलर ड्राइवर भी घायल हुए हैं। तीन घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद कालाडेरा हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।
ये हुए घायल : महेंद्र मीणा (32) पुत्र नारायण मीणा निवासी बाई का बास कालाडेरा, कैलाश (45) पुत्र भीमाराम निवासी सबलपुरा, रेनवाल, सुरेंद्र यादव (30) पुत्र हनुमान सहाय यादव निवासी सबलपुरा रेनवाल, हरिपुरी (36) पुत्र जयरामपुरी निवासी जायल (नागौर), मानसिंह (60) पुत्र अर्जुन सिंह शेखावत निवासी मंडा-भिंडा गोविन्दगढ़ (जयपुर), पदमाराम (45) पुत्र गिरधारी रैगर निवासी हरसोली रेनवाल, गुलाबचंद (40) पुत्र सोहनलाल मीणा निवासी घिनोई (जयपुर), केशर (45) पुत्र सत्यनारायण दरोगा निवासी सबलपुरा रेनवाल, रामानंद (46) पुत्र देवाराम रैगर निवासी दातारामगढ़ (सीकर)।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.