


आबूरोड। रीको पुलिस ने मावल चेक पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। राजस्थान से गुजरात जा रहे ट्रक से अंग्रेजी शराब की 400 पेटियां बरामद की गई। साथी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। बरामद की गई शराब का मूल्य वाहन सहित 30 लाख रुपए आंका गया है। फोरलेन हाईवे 27 पर अवैध शराब को मादक पदार्थों की गुजरात में की जा रही तस्करी की रोकथाम के लिए नाकेबंदी की गई। इसी दौरान आबू रोड की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवाकर जांच की गई। ट्रक में मक्की की बोरियों के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही अलग-अलग ब्रांड की चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के 400 पेटियां पाई गई। पुलिस ने ऑफिसर चॉइस के 145 कार्टन, मैकडोनाल्ड नंबर वन व्हिस्की के 115 कार्टन, जुबली स्पेशल व्हिस्की के 110 कार्टन, जिसवर्ग प्रीमियर स्ट्रांग बियर के 30 कार्टन जब्त कर किए। साथ ही चालक पंजाब के होशियारपुर जिला के नरियाला गधोवाल निवासी सुखवीर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र कश्मीर सिंह सिख को गिरफ्तार किया। पीके शराब का मूल्य वाहन सहित 30 लाख रुपए आंका गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।