इस मिष्ठान भंडार की प्याज कचौड़ी में निकली छिपकली, सीएमएचओ ने लिए सैंपल

Lizard came out in onion shortbread of this confectionery, CMHO took samples
Spread the love

जयपुर। जयपुर के फेमस रावत मिष्ठान भंडार पर आए एक व्यक्ति की प्याज की कचौड़ी में छिपकली निकलने से हडक़ंप मच गया। पीडि़त ने जब इसकी शिकायत स्टोर संचालक से की तो उसने भी गलती मानते हुए तमाम कचौड़ी की बिक्री को रोक दिया। वहीं, इस मामले में शिकायत के बाद जयपुर सीएमएचओ ने कचौड़ी के सैंपल लेने और जांच के आदेश दे दिए हैं। दरअसल, वैशाली नगर निवासी अखिल अग्रवाल जयपुर के सोडाला स्थित रावत मिष्ठान भंडार पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक प्याज की कचौड़ी ली। उसे दुकान पर ही खाने लगे। एक बाइट खाने के बाद जैसे ही दूसरा बाइट खाने लगे तो उसमें छिपकली का कटा हुआ हिस्सा नजर आया। अखिल ने उस टुकड़े को कचौड़ी से निकालकर वहां मौजूद सेल्समैन को दिखाया। सेल्समैन ने इसकी सूचना वहां मौजूद स्टोर मैनेजर को दी। मैनेजर ने गलती मानते हुए कचौड़ी की बिक्री को तुरंत रुकवा दिया। आश्वासन दिया कि आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। इस मामले में पीडि़त अखिल अग्रवाल ने कहा- मिष्ठान भंडार के मैनेजर ने गलती मान ली है। वे अब इस मामले को ज्यादा आगे नहीं बढ़ाना चाहते। इधर, शिकायत मिलने के बाद जयपुर सीएमएचओ ने मामले की जांच के लिए सोमवार देर शाम फूड इंस्पेक्टर की टीम भिजवाई। जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कचौड़ी, समोसे समेत अन्य मिठाइयों के सैंपल लिए हैं। इसके साथ मिष्ठान भंडार संचालक को नोटिस देकर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि लिए गए सैंपल को जांच के लिए लैब में भिजवाया जाएगा। इस मामले में रावत मिष्ठान भंडार के मैनेजर शंकरलाल ने कचौड़ी में छिपकली होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि जो वीडियो दिख रहा है, उसमें छिपकली नहीं मछली सा कुछ दिख रहा है। कचौड़ी में मच्छर-मक्खी तो समझ आता है, इतनी बड़ी चीज नहीं निकल सकती। इस वीडियो को वायरल करने वाला व्यक्ति कल से ही हमें ब्लैकमेल कर रहा है। कानूनी कार्रवाई के लिए मैं खुद एडिशनल कमिश्नर से मिलकर आया हूं। श्याम नगर थाने में भी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ शिकायत दूंगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.