बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान से टिड्डी का हमला पिछले करीब एक साल से लगातार जारी है। केंद्र और राज्य की सरकारें अपनी राजनीति रोटियां सेकने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही हैं। इस दौरान एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है लेकिन टिड्डी नियंत्रण करने में केंद्र और राज्य सरकारें फेल और बेबस नजर आ रही हैं। किसान पिछले एक साल से चिंतित है। वहीं, पिछले एक साल में बाड़मेर में दो किसानों की मौत भी हो चुकी है। इधर, रविवार को, अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से करीब 150 किलोमीटर बाड़मेर शहर में पेड़-पौधों पर हमला कर दिया। शहर के लोग लाखों की तादाद मे टिड्डी दल को देखकर दंग रह गए और अपने घरों के बर्तन बजाकर, पटाखे छोडक़र और आग लगाकर टिड्डियों को भगाते नजर आए। गौरतलब है कि 2019 में किसानों की रबी और खरीफ की फसलें चौपट करने के बाद अब इस साल 2020 में लगातार पाकिस्तान से टिड्डी दल का बड़ा हमला जारी है। सरकार दावे बड़े कर रही है। लेकिन टिड्डी नियंत्रित करने में असफल नजर आ रही है।
You must be logged in to post a comment.