


जयपुर। राजधानी जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस ने 9 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनसे 37.50 लाख रुपए की राशि समेत अन्य सामग्री बरामद की है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लांबा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस रैकेट का खुलासा किया। लांबा ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल टीम यानी सीएसटी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वन-डे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 9 सटोरियो को पकड़ा है। इन्हें जयपुर के प्रताप नगर स्थित सेक्टर 10 में एक मकान पर दबिश पकड़ा गया हैं। इस दौरान उनके पास से 37.50 लाख रुपए बरामद किये गए हैं। सटोरियों के पास 7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब मिला है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 3 मोटरसाइकिल, 4 स्कूटी और 1 कार को भी जब्त किया है। वहीं 2 लैपटॉप, 13 मोबाइल, 3 एलईडी, 1 हार्ड डिस्क समेत सट्टे के काम में उपयोग लिये जा रहे कई इलेक्ट्रोनिक उपकरण बरामद किये हैं।
राजस्थान में संभवत: पहली बड़ी कार्रवाई
जयपुर कमिश्नरेट के अतिरिक्त आयुक्त प्रथम लांबा का दावा है कि सट्टे को लेकर जयपुर ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी संभवत: ये पहली बड़ी कार्रवाई हैं। लांबा के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आए इन आरोपियों ने क्रिकेट के सट्टे से जुड़ी कंपनी डायमेंड एक्सचेंज की वेबसाइट से डेटा भी चोरी कर उसे फिर आगे सबलेट किया है। यहीं नहीं इन आरोपियो ने एक ऑनलाइन कंपनी भी बनाई और चुराए गए डेटा के जरिए सट्टा लगवाने वाले लोगों को सट्टे को लेकर अनुमान दिया है।
बी-टेक मैकेनिकल हैं मास्टर माइंड
पुलिस के मुताबिक ये सट्टा कारोबार गुजरात और दुबई में बैठे सट्टोरियो के साथ मिलकर किया जा रहा था। पकड़े गए 9 लोगो में से कोई भी पहले किसी भी सट्टे के केस में शामिल नहीं रहे हैं लेकिन जो दूसरे लोग जो पहले कई केस में पकड़ में आ चुके हैं उनसे इनके तार जरूर जुड़े होना सामने आया है। पुलिस की गिरफ्त में आए 9 सटारियों में अंकित जैन, प्रदीप जैन, योगेश जैन, मनीष बेदी, नितिन कुमार जैन, अतुल मंगल, शुभम जैन, रवि कुमार जैन और आशीष जैन शामिल हैं। इनका मास्टर मांइड अंकित जैन और नितिन जैन हैं। उन्होने बी-टेक मैकेनिकल किया हुआ है।