


बीकानेर। क्षेत्र में एक 21 वर्षीय विवाहिता ने अस्पताल में एक दिन मौत से संघर्ष करने के बाद दम तोड़ दिया और मृतका के पिता ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। 40 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र बिरमाराम नायक निवासी दुलचासर ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री मीता पत्नी भंवरलाल नायक निवासी जाखासर नया स्थित ससुराल के खेत में कीटनाशक का छिड़काव किया हुआ था। 21 जून की दोपहर करीब 12 बजे को वह खेत में गिर गई और मुंह व सांसो में कीटनाशक स्प्रे चला गया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर दामाद उसे पीबीएम लेकर पहुंचे। अस्पताल में ईलाज के दौरान 22 जून की शाम को विवाहिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपखंड अधिकारी को सौंप दी है।