वसुंधरा खेमे को समाप्त करने की साजिश कर रहे है मंत्री अर्जुनराम : कैलाश मेघवाल

Minister Arjun Ram is conspiring to end Vasundhara camp: Kailash Meghwal
Spread the love

पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल भाजपा से निलंबित
जयपुर। भाजपा ने बुधवार को विधानसभा के पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया। दरअसल, मेघवाल ने एक सभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भ्रष्ट बताते हुए सवाल उठाए थे। इधर, कैलाश मेघवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के नोटिस के दिए जवाब को सार्वजनिक किया। मेघवाल ने कहा- मुझे बीजेपी ने निकाला है, मैं चुनाव लड़ूंगा और बीजेपी उम्मीदवार को हजारों वोटों से हराऊंगा। उन्होंने कहा- मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखी है। यही नहीं, विधायक कैलाश मेघवाल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर हमला भी बोला है। मेघवाल ने कहा- अर्जुन मेघवाल जैसा भ्रष्ट व्यक्ति देश का कानून मंत्री कैसे हो सकता है। कैलाश मेघवाल ने यह भी कहा कि राजस्थान में भाजपा गुटों में बंटी हुई है। वसुंधरा राजे के खेमे को पूरी तरह समाप्त करने की साजिश की जा रही है। कैलाश मेघवाल ने कहा कि अर्जुन मेघवाल ने महाराष्ट्र के एक नेता से टिकट दिलवाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए लिए और उसे टिकट भी नहीं मिला। उसके बाद वह व्यक्ति कई पार्टी नेताओं के पास गया और पैसा वापस दिलवाने का आग्रह किया। ऐसे कई भ्रष्ट कारनामे अर्जुन मेघवाल ने किए हैं। बीजेपी की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया- प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने शाहपुरा (भीलवाड़ा) के विधायक कैलाश मेघवाल को अनुशाासन भंग के आरोपों में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इस सारे प्रकरण को बीजेपी की प्रदेश अनुशासन समिति को आगे की कार्यवाही के लिए सौंपा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.