होमगार्ड पर पिस्तौल तानकर बदमाश ले गए 10 लाख रुपए से भरा एटीएम

Miscreants took away ATM full of 10 lakh rupees by pointing pistol at home guard
Spread the love

दौसा। बोलेरो कैंपर में सवार 8 बदमाश एसबीआई बैंक का 10 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ ले गए। इससे पहले बदमाशों ने वहां मौजूद एक होमगार्ड के गर्दन पर पिस्तौल तान दी और इसके बाद जमकर पिटाई की। महज 10 मिनट में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद फरार हो गए। मामला दौसा जिले के मानपुर थाना के सिकराय ब्लॉक में रात 3.15 बजे का है। जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर में सवार 8 नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया। यहां बदमाशों ने गश्त कर रहे होमगार्ड के जवान से रास्ता पूछा, इस दौरान उसके सिर पर डंडे से हमला कर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम को उखाडक़र ले भागे। लूट का घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने वारदात की जानकारी लेकर नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। बदमाश इतने शातिर थे कि उन्होंने महज 10 मिनट में ही एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। घायल होमगार्ड ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम को रस्सी से बांधकर कैंपर से खींचते हुए उखाड़ लिया। इसके बाद पूरी मशीन को कैंपर में डाल कर फरार हो गए। जबकि इससे कुछ देर पहले ही मानपुर थाने की पुलिस गश्त सिकराय कस्बे से निकली थी। ऐसे में अंदेशा है कि बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया है। जैसे ही पुलिस वहां से मानपुर की ओर रवाना हुई तो पीछे से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पहले रास्ता पूछा और फिर पिस्तौल तान दी
घटनाक्रम को लेकर घायल होमगार्ड रामस्वरूप ने बताया कि वह मार्केट में गश्त कर मंदिर के पास से वापस बैंक की तरफ लौट रहा था। इसके 10 मिनट पहले ही पुलिस थाने की गश्त की गाड़ी भी चैक करके वापस लौटी थी। तभी एक कैंपर में कई नकाबपोश आए जिन्होंने रास्ता पूछा। इस दौरान एक बदमाश ने मुझे पीछे से आकर पकड़ लिया और गले पर पिस्तौल लगा दी। मैंने उनका मुकाबला किया तो मेरे सिर में डंडा मार दिया और मेरे हाथ-पैर बांधकर कार में पटक लिया। इसके बाद वे एटीएम को उखाडक़र ले गए और मुझे बैंक के पास में ही पटक कर फरार हो गए।
बैंक में नहीं था गार्ड, 15 मिनट पहले ही निकली थी पुलिस टीम
वहीं एसीबीआई ब्रांच मैनेजर लालचंद मीणा का कहना है कि कल हमने सिस्टम से चैक किया तो एटीएम में करीब 10 लाख रुपए थे। यह डिपॉजिट और विड्रॉल दोनों वर्किंग की मशीन थी, ऐसे में इससे कैश निकालने के साथ जमा भी करवा सकते थे। उन्होंने बताया कि रात के समय बैंक में गार्ड नहीं रहता है। यहां पहली शिफ्ट में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे व दूसरी शिफ्ट में रात 10 बजे तक गार्ड रहता है।
मानपुर थाना इंचार्ज सीताराम ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे एटीएम के सामने गश्त की जांच करके होमगार्ड जवान को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम मानपुर चौराहे पर पहुंची तो एटीएम पर वारदात की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर होमगार्ड जवान लहूलुहान हालत में पड़ा मिला, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। बैंक प्रबंधन ने लूटे गए एटीएम में करीब 10 लाख रुपए होने की जानकारी दी है। बदमाशों के हमले में घायल होमगार्ड जवान के सिर में गहरी चोट आई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है। वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.