


अलवर। अलवर जिले की बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के गादोज गांव में बुधवार रात को चुनाव प्रचार के लिए गए बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को विरोध का सामना करना पड़ा। स्वागत के दौरान एक युवक ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को जूतों की माला पहना दी। लेकिन विधायक ने तुरंत जूतों की माला को उतार दिया। उसके बाद विधायक के समर्थकों ने जूतों की माला पहनाने वाले युवक के साथ हाथापाई कर दी। इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। विधायक के समर्थकों के द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के बाद मामला गरमा गया। इससे ग्रामीणों ने विधायक बलजीत यादव मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। बाद में माहौल बिगड़ता देख विधायक बलजीत यादव मौके से रवाना हो गए। ग्रामीणों ने बताया की बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का आज गांव में चुनाव प्रचार का दौरा था। स्वागत के दौरान नाराज एक ग्रामीण ने चुपके से विधायक को जूतों चप्पलों की माला पहना दी। इसके साथ ही नाराज ग्रामीणों युवाओं ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। इसके बाद वहां माहौल बिगड़ गया। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला जैसे-तैसे कर शांत कराया। लेकिन उसके बाद इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर दिए गए। फिर यह तेजी से वायरल होने लग गए। यादव अपने विधायक कार्यकाल में कई विवादित बयानों को लेकर काफी चर्चित रहे हैं। यादव गत बार पहली बार निर्दलीय विधायक बने थे। इस बार फिर वे चुनाव मैदान में हैं।