हाईटेंशन लाइन का तार टूटा,बाइक समेत 3 युवक जिंदा जले

Spread the love

नागौर। हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से बाइक समेत तीन युवक जिंदा जल गए। हादसा खींवसर के भावंडा इलाके के मुंदियाड़ गांव में हुआ। एसएचओ मानवेंद्र सिंह ने बताया- मुंदियाड़ निवासी पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी और जेठाराम देवासी बाइक से नजदीकी गांव कड़लू जा रहे थे। मुंदियाड़ से निकलने के बाद कुछ दूरी पर रास्ते में 11 केवी बिजली का तार टूटा पड़ा था। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश जताया है। लोग तीनों के शव घटनास्थल पर ही रखकर प्रशासन काे बुलाने की मांग पर अड़ गए। जानकारी के अनुसार जैसे ही बाइक टूटे तार के ऊपर से गुजरी, करंट दौड़ गया। बाइक में आग लग गई और तीनों युवक चपेट में आ गए। मौके पर लोग इकट्‌ठा हो गए। लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। हालांकि तक तक तीनों युवक और बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.