


जयपुर। नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही तेल कंपनियों ने देशभर के गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। 1 अप्रैल 2025 से वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की कटौती की गई है। इस फैसले से राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम बदल गए हैं, जिससे बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों को राहत मिली है।
राजस्थान में नई कीमतें
राजस्थान के बीकानेर में 19 किलोग्राम का वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर पहले 1,865 रुपये में मिलता था। अब 41 रुपये की कटौती के बाद यह 1,824 रुपये में उपलब्ध होगा। जयपुर में भी यह सिलेंडर 1,830 रुपये से घटकर 1,790 रुपये का हो गया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह जयपुर में 806.50 रुपये पर स्थिर है।