






जयपुर। प्रदेश में रविवार सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर व अजमेर में सर्वाधिक पॉजिटिव मामले आए है। राजस्थान में रविवार सुबह 9 बजे तक 52 नये पॉजिटिव केस सामने आये है। सर्वाधिक 18-18 केस अजमेर और जयपुर में सामने आये है. बाड़मेर में दो, बीकानेर में दो, दौसा में एक, डूंगरपुर में चार, झुंझुनूं में एक, जोधपुर में एक, कोटा में एक, नागौर में चार पॉजिटिव केस मिले है। राजस्थान में अब तक 161 लोगों की मौत हो चुकी है। पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 6794 पहुंच गया है। हालांकि इनमें से 3804 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है। 3373 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल राजस्थान में 2829 कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव केस है। इनमें से 1505 प्रवासी राजस्थानी शामिल है।