


सिरोही। कहते हैं प्यार अंधा होता है। वह उम्र, रिश्ते और सरहदें नहीं देखता। ऐसा ही कुछ हुआ है सिरोही जिले के रेवदर उपखंड के अनादरा थाना इलाके में। यहां के सियाकरा गांव में एक सास को अपने दामाद से प्यार हो गया। फिर क्या था मौका मिलते ही रविवार को यह अनोखा प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया। प्रेमिका सास को लेकर फरार हुए प्रेमी दामाद ने इससे पहले अपने ससुर के साथ शराब पार्टी कर उसे नशे में घुत्त कर दिया। सुसर को जब होश आया तो पत्नी और दामाद की हरकत देखकर फिर बेसुध हो गया। अब उसने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने ससुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार हुए प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू कर दी है। मामला सिरोही जिले के अनादरा थाना इलाके से जुड़ा हुआ है। अनादरा थानाप्रभारी बलभद्र सिंह ने बताया कि दामाद द्वारा सास को भगाकर ले जाने की रिपोर्ट मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दामाद के साथ फरार हुई सास की तीन बेटी और एक बेटा है। चारों बच्चे शादीशुदा हैं। प्रेमी दामाद के भी तीन बच्चे हैं। दामाद अपनी सास के साथ ही अपनी एक बच्ची को भी ले गया है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।