


झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिंघाना थाना इलाके के ढाणा गांव की एक महिला ने पति को छोडक़र अपने से पांच साल कम उम्र के लडक़े से शादी रचा ली। पीडि़त पति ने अपनी पत्नीं और उसके प्रेमी के खिलाफ सिंघाना थाने में मामला दर्ज करवाया है। सिंघाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिंघाना थाना अधिकारी भजनाराम का कहना है कि ढाणा गांव के रहने वाले हेमराज की शादी 17 जुलाई 2013 को संतोष नाम की महिला से हुई थी। इनके एक बेटा और एक बेटी है। पांच महीने पहले संतोष अपने प्रेमी संदीप के साथ फरार हो गई थी। इन दोनों के बीच करीब 10 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इनके प्रेम प्रसंग की शुरुआत हरिद्वार से हुई। हेमराज की ताई की 21 सितम्बर 2021 को मौत हो गई गई थी। परिवार के लोग 26 सितंबर को ताई की अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे। इस दौरान हेमराज की पत्नी संतोष भी साथ थी। हरिद्वार में ताई की अस्थियां विसर्जन के कार्यक्रम के दौरान हेमराज की पत्नी संतोष की मुलाकात वहां पर सीकर जिले के जाटवास गांव निवासी संदीप से हुई। हरिद्वार में दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए। इसके बाद गांव आने पर दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।
परिवार को छोड़ प्रेमी के साथ गई महिला
मोबाइल से बातों का सिलसिले प्रेम कहानी में बदल गया। 4 जनवरी 2022 को संतोष अपने दो बच्चों को घर पर छोडक़र अपने प्रेमी संदीप के साथ भाग गई। इसके बाद पति हेमराज ने 6 जनवरी को सिंघाना पुलिस थाने में पत्नी संतोष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सिंघाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीडि़त हेमराज की पत्नी की तलाश शुरू की और संतोष को 13 जनवरी को दस्तयाब किया। दस्तेयाब करने के बाद संतोष को सिंघाना थाने लाया गया जहां पर संतोष ने अपने प्रेमी संदीप के साथ जाने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद उसे प्रेमी के साथ भेज दिया गया। गौरतलब है कि ढाणा गांव के हेमराज की शादी 17 जुलाई 2013 को 33 साल की संतोष से हुई थी। संतोष नेशादीके करीब एक साल बाद पुत्री को जन्म दिया। इसके बाद दोनों को एक पुत्र हुआ। दोनों की जिंदगी हंसी खुशी से चल रही थी लेकिन अचानक हरिद्वार में संतोष को खुद से पांच साल छोटे संदीप से प्यार हो गया। इसके बाद उसने अपना घर छोडऩे का फैसला किया था।