राजस्थान में नई सरकार कल लेगी शपथ, समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर

Tractor hits bike, one bike rider dies, two injured
Spread the love

जयपुर। राजस्थान में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी गई है। 15 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। जयपुर के रामनिवास बाग में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां भजनलाल शर्मा प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। खास बात ये रहने वाली है कि जन्मदिन के दिन भजनलाल मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए है। सीएस उषा शर्मा ने उच्चाधिकारियों से सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए। यातायात सुचारू रखने, आम जनजीवन प्रभावित न हो यह ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए है। प्रधानमंत्री के आवागमन के रूट प्लान, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, फायर फाइटिंग सिस्टम को लेकर निर्देश दिए। साथ ही संचार व्यवस्था को लेकर भी सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। खास बात ये रहने वाली है कि जन्मदिन के दिन भजनलाल मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अरुण सिंह, प्रहलाद पटेल समेत प्रमुख भाजपा नेता शामिल होंगे। साथ ही प्रदेशभर से बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। समारोह में 6 राज्यों के सीएम, 1 राज्य के डिप्टी सीएम, 9 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। क्क सीएम योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमंता बिस्वा,गोवा सीएम प्रमोद सावंत, हरियाणा सीएम मनोहरलाल, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे। इसके अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत, राजनाथ सिंह, अर्जुन मेघवाल, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, रामदास आठवले, कैलाश चौधरी, बिसेश्वर तुडू शिरकत करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.