बस ने मारी बाइक को टक्कर, तीन युवकों की मौत

Tractor-trolley crushed the young man distributing the newspaper, died on the spot
Spread the love

नागौर।  नागौर जिले के खींवसर कस्बे में हुए भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक बाइक पर सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चौथा सवार घायल है। जिसका खींवसर CHC पर इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना आकला-बैराथल रोड पर हुई। आपस में रिश्तेदार चारों युवक खींवसर के पास नागड़ी में शादी समारोह के मायरा कार्यक्रम में आए हुए थे। शाम में वापस देउ गांव लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। बाइक सवार चारों युवक फुल स्पीड में रॉन्ग साइड से आ रहे थे। उनकी बाइक सामने से आ रही बीकानेर-पुणे प्राइवेट बस से भिड़ गई। इस भीषण हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से 2 मृतक व एक घायल नागौर के पांचोड़ी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जबकि एक मृतक बीकानेर के उदासर का निवासी है।
एक्सीडेंट इतना भीषण था कि चारों युवक उछलकर दूर-दूर जा गिरे। वहीं सड़क पर चारों तरफ मांस के लोथड़े बिखर गए। दो युवकों का सिर फट गया। सूचना पर पहुंची खींवसर पुलिस ने शव खींवसर CHC की मोर्चरी में रखवाए हैं। वहीं बस को जब्त कर थाने ले जाया गया है। तीनों मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। एक घायल युवक की भी पहचान हो गई है।
खींवसर SHO गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि श्रवणराम पुत्र रामूराम मेघवाल निवासी देऊ (नागौर), सोहन पुत्र सुरजा राम निवासी देऊ (22), खींयाराम मेघवाल पुत्र तौलाराम मेघवाल (21) निवासी उदासर (बीकानेर) व लक्ष्मणराम पुत्र तारुराम मेघवाल निवासी तांतवास (नागौर) बाइक पर जा रहे थे। हादसे में लक्ष्मणराम घायल है। बाकी श्रवण, सोहन व खींयाराम की मौत हो गई। चारों युवक एक ही बाइक पर जा रहे थे। उनकी बाइक की स्पीड तेज थी। वे रॉन्ग साइड से बीकानेर-पुणे प्राइवेट बस आमने-सामने भिड़ गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.