जल्द ही जारी हो सकती है नई गाइडलाइन, छूट का दायरा बढ़ने की संभावना

Spread the love

जयपुर। राजस्‍थान में कोरोना संक्रमण के कम होते केसों के मद्देनजर अनलॉक-4 के तहत छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है। प्रदेश के गृह विभाग ने गाइडलाइन तैयार कर ली है। बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में गृह विभाग की गाइडलाइन को मंजूरी मिल सकती है। सशर्त मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, कोचिंग इंस्टीट्यूट, कॉलेज—स्कूल और विवाह समारोह में छूट मिल सकती है।

राजस्‍थान में पहली और दूसरी लहर के बाद पहली बार कोरोना केसों की संख्या में बेहद कमी आई है। मंगलवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं, जबकि एक संक्रमित की मौत हुई है। 24 घंटे के दौरान 46953 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत और 126 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर 98.95% है। कोरोना के मामले लगातार घटने और एक्टिव केसों में आई कमी को देखते हुए सरकार भी कुछ और छूट देने पर विचार कर रही है।

यह मिल सकती है राहत

– शादियों में उपस्थित जनों की संख्या 40 से बढ़ाकर की जा सकती है 100
– कारोबारियों की मांग पर कुछ अन्य छूट की भी संभावना
– सशर्त मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, कोचिंग इंस्टीट्यूट और शिक्षण संस्थान को खोलने की अनुमति दी जा सकती है
–बाजारों के समय में भी की जा सकती है एक से दो घंटे की वृद्धि
– 15 जुलाई से 9 वी से 12 वी तक के स्कूल शर्तों के साथ खोले जा सकते है
– यूजी और पीजी फाइनल के छात्रों को भी शर्तों के साथ कॉलेज आने की अनुमति मिल सकती है
– पर्यटन पर्यटन उद्योग को भी राहत के छूट मिल सकती है
– बाहरी आगंतुकों को राज्य में आने के लिए RTPCR के बजाय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य किया जा सकता है

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.