मौसम अपडेट, राजस्थान में इस सप्ताह रहेगा ऐसा मौसम

Spread the love

जयपुर। राजस्थान में बरसात की गतिविधियां अब और कम होगी। मौजूदा मौसमी तंत्र से प्रदेश में 17 अगस्त तक मौसम शुष्क रहने के आसार है। जिसमें कुछ इलाकों में छिटपुट बरसात को छोड़ बाकी जगह सूखा रहने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 10 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की तरफ खिसकने से पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। जिसके परिणामस्वरुप राज्य के ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। 10 अगस्त से 17 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकतर स्थानों पर मौसम शुष्क ही रहेगा। पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों में छुटपुट बारिश जरूर हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 10-12 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। बीकानेर संभाग के जिलों में आगामी दो दिन छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। बाकी यहां भी 17 अगस्त तक मौसम मुख्यत: शुष्क ही रहेगा। आज यहां बरसात की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में सोमवार को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। इनमें कोटा, बारां व झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात भी देखने को मिल सकती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.