26 जनवरी को लेकर राजस्थान सरकार ने जारी किए यह निर्देश

Spread the love

जयपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गहलोत सरकार ने अहम निर्णय लिया है। सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है। सरकार ने उम्रदराज के लोगों के शामिल होने पर भी पाबंदी लगा दी है। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार देर रात ये दिशा-निर्देश जारी किए। सभी जिला कलेक्टरों और संभागीय आय़ुक्तों को जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि आदेशों की सख्ती से पालना कराई जाए। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सम्पूर्ण राज्य में गरिमापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। समारोह में संख्या सीमित हो। सभी जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री झंडा रोहण करेंगे। समारोह में स्कूली बच्चों के किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करवा जाए। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता सेनानियों और अन्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर आमंत्रित नहीं किया जाये। इसके स्थान पर उन्हें शुभकामना कार्ड निवास के पते पर भेजा जाये, जिसमें कोरोना के कारण उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर आमंत्रित नहीं किये जाने का उल्लेख हो। छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाए। अखिल भारतीय सेवाओं के सेवानिवृत्त अधिकारियों और अन्य सेवानिवृत्त अधिकारियों को आमंत्रित किया जाये साथ ही उनके उचित सम्मान के साथ बैठाने की व्यवस्था की जाये। यह व्यवस्था ऐसी हो कि जिससे आमंत्रिमण को यह महसूस हो कि उन्हें उचित सम्मान दिया गया है। साहित्य कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करने वाले सुप्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाये।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.