कोरोना संकट के चलते फिर से राजस्थान में लग सकता है नाइट कफ्र्यू!

The government is again in the mood for strict action on the growing cases of Corona ...
Spread the love

जयपुर। प्रदेशभर में फिर लौटे कोरोना के संकट को देखते हुए राज्य सरकार की चिंता बढ़ चुकी है। इस पर रोकथाम को लेकर सरकार अब कदत उठाने की तैयारी में है। रविवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना कोर गु्रप से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग की। इसमें नए सिरे से गाइडलाइन जारी करने पर चर्चा हुई। गृह विभाग संक्रमण को रोकने के लिए आज नए सिरे से गाइडलाइन जारी कर सकता है। इसमें राजधानी जयपुर सहित कोरोना के ज्यादा मामलों वाले शहरों में नाइट कफ्र्यू लग सकता है। कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा-144 की मियाद एक महीने के लिए बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले सुबह चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा था कि अभी हमारा फोकस हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करवाने पर हैं। लोग लापरवाही बरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी दलों के नेताओं, सामाजिक संगठनों समेत धर्मगुरुओं से कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की है। हम पूरी तरह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोग नहीं माने तो सरकार को सख्ती करनी होगी। राजस्थान में लोगों की लापरवाही के कारण मार्च में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। हर हफ्ते 29 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसी रफ्तार से मामले बढ़े तो मार्च के आखिरी तक पिछले साल मई जैसे हालात हो जाएंगे। यानी रोजाना कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 तक पहुंच जाएगा। प्रदेश में शुक्रवार को ही 445 नए मरीज सामने आए थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply