


जयपुर। कोटा राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ। भीलवाड़ा की तरफ से आ रही एक कार पहले रोडवेज बस से टकराई फिर जाकर मिनी ट्रक से भिड़ गई। कार पलटने से चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार गम्भीर रुप से घायल कुछ अन्य लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया , जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कार में सवार युवक जोगणिया माता दर्शन कर लौट रहे थे। बेकाबू हुई कार रोडवेज से टकरा कर मजदूरों से भरकर आ रही मिनी ट्रक से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण दुर्घटना के बाद भीलवाड़ा कोटा हाईवे पर सवाईपुर के निकट रास्ता जाम हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर बड़लियास थाना पुलिस और सवाईपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे लगवा कर यातायात सुचारू रूप से शुरू करवाया।