पाइप चुराने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार:टैक्टर और बोलेरो जब्त

Spread the love

बीकानेर। नोखा पुलिस ने जल जीवन मिशन में के पाइप चोरी करने के मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने पाइप चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी परियोजना में सब कॉन्ट्रेक्ट लेकर प्रोजेक्ट में काम करेत और रैक कर पाईप चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने चोरी किए गए 65 पाइप और वारदात में काम में लिए टैक्टर और बोलेरो कैम्पर जप्त की है। पुलिस चोरी की गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 30 मई 2023 भवानीपोरे कोलकाता निवासी सुभरंजन भट्टाचार्य ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि वो वर्तमान में ओम इन्फ्रा लिमिटेड में जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट के पद पर कार्यरत है।उसकी कम्पनी को पीएचईडी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नोखा तहसील में वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट मिला हुआ है। जिसमें पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। वर्तमान में हमारी कम्पनी का काम हियादेसर से कूदसू की तरफ पाइप लाइन बिछाने का चल रहा था। 30 मई 2023 को उनके द्वारा पाइप साइट चैक किया, तब स्टॉक मिलान करने पर पता चला कि 150 एमएम डीआई के पाइप कम है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की। शुक्रवार को मामले में एक आरोपी नागौर के कुचेरा डेगाना के ढाढरिया निवासी कमलकिशोर जाट को गिरफ्तार किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.