


बीकानेर लूणकरणसर तहसील के खोखराना गांव में कानाराम पुत्र खेताराम जाति जाट उम्र ४४ बरस खेत में बने कुंड में डूबने से मृत्यु हो गई। मृतक के परिवार वालों ने बताया रोजाना की तरह १६ तारीख की रात्रि को खेत गया था फोन मिलाने पर फोन नहीं उठाया तो चिंता हो गई। ट्रैक्टर लेकर उसे ढूंढने गए खेत में तो वहां नहीं पाया। फिर पैरों के निशान के जरिए उसे ढूंढने निकले तो पड़ोस के खेत में बने कुंड में मृत पाया गया। पानी की बोतल तैरती हुई कुड पर मिली। शव को पोस्टमार्टम लुणकनसर सीएससी में कराया गया और उसका मर्द दर्ज किया गया।