


बीकानेर। शहर के सिटी कोतवाली थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवा है। सदर थाने से मिली जानकारी के अनुसार कविता जैन पत्नी शंकर लाल निवासी कुम्हारों का मौहल्ला सिटी कोतवाली ने बताया कि मेरा पुत्र किसी काम से गंगानगर सर्किल से पूगल रोड की तरफ जा रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने मेरे पुत्र को टक्कर मारी दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।