शादी में डीजे की धुन पर नाच रहे थे लोग, पुलिस का सायरन बजा तो मची भगदड़, कुंए में गिरे 3 बच्चे

People were dancing to the tunes of DJ at the wedding, when the police siren rang, there was a stampede, 3 children fell in the well due to fear
Spread the love

भरतपुर। जिले के कामां इलाके में मंगलवार रात को शादी के दौरान डांस करते समय पुलिस का सायरन सुनकर मची भगदड़ से तीन बच्चें खुल्ले कुंए में गिर गए। जिसके बाद उन्हें बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। इनमें से इनमें से 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार हादसा कामां इलाके के अगरावली गांव में मंगलवार रात को हुआ। वहां एक शादी समारोह चल रहा था। इसमें डीजे की धुन पर लोग नाच गा रहे थे। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी जैसे सायरन की आवाज सुनकर वहां भगदड़ मच गई। लोग पुलिस के डर से इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान डीजे की धुन पर नाच रहे तीन बच्चे हड़बड़ी में पास में स्थित ओपन वैल (कुंए) में जा गिरे। ग्रामीणों को लगा कि पुलिस आ गईइनमें से एक बच्चे ने तो कुएं में लगे पाइप को पकड़ लिया और वहीं पर लटक गया। बाकी के 2 बच्चे कुंए में गिर गये और पानी में डूबने लगे। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उनको तत्काल बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गये। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि भगदड़ सायरन के कारण मची थी। यह गाड़ी शादी में भी नहीं आई थी। वह सायरन बजाते हुये निकल गई लेकिन इससे शादी में नाच गा रहे लोग डर गये और यह हादसा हो गया।
बैंड-बाजे और डीजे पर लगा है प्रतिबंध
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में ब्याह शादियों के आयोजन पर बहुत से प्रतिबंध लगे हुये हैं। इन प्रतिबंधों के तहत शादियों के बड़े अयोजन और बैंड बाजे तथा डीजे आदि पर बैन लगा हुआ है। फिर भी प्रदेश में गुपचुप तरीके से शादियों के बड़े आयोजन हो रहे हैं। इनकी सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर भारी जुर्माना भी लगा रहा है। अगरावली गांव में भी शादी में मस्त लोगों को लगा कि शायद पुलिस आ गई है और वहां भगदड़ मच गई जिसका परिणाम इस हादसे के रूप में सामने आया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply