दुष्कर्म के आरोपी से मारपीट की सूचना पर भडक़े लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

People were furious on the information of assault on the accused of rape, the police lathi-charged
Spread the love

धौलपुर। धौलपुर में रेप की कोशिश के आरोपी युवक से पुलिस कस्टडी में मारपीट की सूचना के बाद गुरुवार को जमकर बवाल हो गया। नाराज लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। पुलिसकर्मियों ने भी भीड़ पर पत्थर फैंके और लाठीचार्ज किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बरकरार है। इस मामले में अब तक दो महिलाओं सहित छह उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला बाड़ी के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सुबह करीब 11 बजे हुए बवाल के बाद से कस्बे के बाजार बंद हैं और भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात है। वहीं, पीडि़त युवक के परिजनों ने बाड़ी पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने मारपीट से इंकार किया है। सुबह युवक से मारपीट की सूचना पर लोगों ने हॉस्पिटल तिराहे पर बाड़ी और बसेड़ी रोड के अलावा बाड़ी और सैपऊ रोड पर पत्थर और लकड़ी डालकर जाम लगा दिया। सूचना के बाद धौलपुर से एएसपी बच्चन सिंह मीणा के साथ सरमथुरा, कंचनपुर, बसेड़ी, सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पहुंचते ही आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास भी किया। इसके बाद एएसपी ने लोगों से बात कर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो भीड़ आक्रोशित हो गई और पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस को वहां से भागना पड़ा।
शराब के नशे में धुत होकर थाने पहुंचा आरोपी
पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म की कोशिश के मामले में फरार चल रहा आरोपी कृष्णा पुत्र हरी सिंह शराब के नशे में धुत होकर बाड़ी कोतवाली थाने पहुंचा था। उसने यहां पहुंचते ही पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देना शुरू कर दिया। पुलिस आरोपी का मेडिकल करवाने के लिए उसे बाड़ी अस्पताल लेकर पहुंची थी। मेडिकल के दौरान वह बेहोश होकर गिर गया, इस पर पुलिस उसे धौलपुर अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल के पीएमओ समरवीर सिंह ने बताया कि युवक की हालत स्थिर है और डॉक्टर्स उसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मामले में एसपी ने बताया कि पत्थरबाजी के बाद मौके पर अतिरिक्त जाब्ता भेजा गया है। एसपी ने हंगामे के दौरान फायरिंग होने से इनकार किया है। बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी कृष्णा पुत्र हरी सिंह कुशवाह पर उसके छोटे भाई अशोक की पत्नी मोटी उर्फ रजनी ने 3 महीने पहले छेड़छाड़ और रेप करने की कोशिश का मामला दर्ज कराया था। उस समय पुलिस ने कृष्णा को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसकी जमानत हो गई। मामले में पूछताछ के लिए थाने पर बुलाने के लिए 2 दिन पहले पुलिसकर्मी उसके घर गए थे। घर पर आरोपी के नहीं मिलने पर उसके परिजनों को युवक को थाने भेजने के लिए कहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार सुबह युवक शराब के नशे में धुत होकर बाड़ी गुम्मट चौकी पर पहुंचा। जहां उसने शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज शुरू कर दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.