अनुमति 11 की, शादी में बुलाए 1000 मेहमान, अधिकारी पहुंचे तो खाना छोड़कर भागे हलवाई और टेंट कर्मी

Permission 11, 1000 guests invited to the wedding, when officials arrived, ran away from food and ranchers and tent workers
Spread the love

राजसमंद। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए लागू किए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ के तहत सार्वजनिक आयोजनों पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसके बाद भी लापरवाह लोग बड़े आयोजन कर रहे हैं। ऐसा ही मामला राजसमंद के रेलमगरा में सामने आया। जहां कोलपूरा गांव के मोहन जाट की बेटी की शादी में 1000 लोगों के खाने का आयोजन किया जा रहा था। राजसमंद जिला प्रशासन को जैसे ही मोहनलाल के घर में हो रहे बड़े आयोजन की सूचना मिली। उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन की कार्रवाई देख वहां मौजूद टेंट कर्मी मौके से भाग निकले। वहीं, उपखंड अधिकारी ने आयोजनकर्ता मोहनलाल के खिलाफ 1 लाख रुपए का जुर्माना लगा मौके पर ही वसूल भी किया। इसके साथ ही पुलिस ने मेहमानों के लिए बनकर तैयार दाल, बाटी, रायता नष्ट किया। साथ ही शादी समारोह के लिए सजाए गए शामियाने को भी हटवाया।
11 लोगों की अनुमति लेकर बुलाए 1000
उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर ने बताया कि मोहनलाल द्वारा शादी समारोह की अनुमति जिला प्रशासन से दी गई थी। जिसमें उसने सिर्फ 11 लोगों की मौजूदगी में बेटी की शादी करने की बात कही थी। जब जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। तब वहां 100 से अधिक लोग मौजूद थे। जबकि 1000 से अधिक लोगों के लिए भोजन तैयार हो रहा था। जिसके बाद मोहनलाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही हमने शादी समारोह में सम्मिलित होने वाले हलवाई टेंट व्यवसाई को भी पाबंद किया है। ताकि भविष्य में इस तरह के आयोजनों को रोका जा सके।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply