हाईवे पर पुलिस और किसानों में जमकर लाठी-भाटा जंग

Police and farmers fiercely fight on the highway
Spread the love

दौसा। जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने की बात पर आज पुलिस और किसानों में जमकर लाठी -भाटा जंग हो गई। इस दौरान गुस्साई पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठियां भांजी। उसके बाद पुलिस ने किसानों को दौड़ा-दोड़ाकर पीटा। इससे वहां हुडदंग के हालात हो गये। लाठीचार्ज और पथराव में किसानों समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार घटना कोलवा थाना इलाके के धनावड़ गांव की है। वहां पुलिस और प्रशासन शुक्रवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने गया था। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अमले ने किसानों की फसल नष्ट करने का प्रयास किया था। अतिक्रमण हटाने की सूचना पर किसान वहां पर पहले से मौजूद थे। महिलायें वहां प्रदर्शन कर रही थी। इसी दौरान बातचीत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि इस बीच पुलिस ने किसानों की फसल नष्ट करने की कोशिश की तो मामला बिगड़ गया। मौके पर हंगामे के हालात बने हुये हैं। कुछ आलाधिकारी मौके पर मौजूद है. कुछ अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply